Latest News
  • Call Us+91-8115581899, 9415317615
  • Login

From the Founder’s Desk

 

मानव जीवन को विकसित करने के लिए शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा यह देश अपने हज़ारों साल की संस्कृति को सजों कर एवं भविष्य में दुनिया के विकसित देशों के व्यक्तियों के साथ कदम से कदम मिला कर चल सकेगा ।

यह हमारा प्रयास और निश्चय है कि हम अपने विद्यार्थियों को शिक्षा का ऐसा केन्द्र प्रदान करें, जहाँ उन्हें स्वयं को स्वावलम्बी, स्वाभिमानी, सुसंस्कृत और योग्य नागरिक बनने का मार्ग प्रशस्त हो । हम इस विद्यालय में हर छात्र की अद्वियता का सम्मान करते हैं और प्रयास करते हैं कि उनकी सहायता करें ताकि वे किसी संसाधन की कमी से अपने भविष्य को उज्जवल बनाने में अक्षम ना रह जायें ।

हम विद्यालय में अनुशासन को एक विशेष महत्व देते हैं क्योंकि अनुशासन उनमें ज़िम्मेदारी और कर्तव्यपरायणता की भावना का विकास करता है जो उनके सर्वांगीण विकास के लिए अत्यन्त आवश्यक है । विद्यालय विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों जैसे खेल-कूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विज्ञान-गणित प्रतियोगिता, कंप्यूटर तथा अन्य तकनीकी शिक्षा के माध्यम से बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास को बढ़ावा देते हैं । हम उन्हें प्रेरित करते हैं कि वे अपने माता-पिता, गुरुजनों तथा सभी नागरिकों का सम्मान क्र सकें ताकि वे स्वयं को एक सम्मानित नागरिक के रूप में स्थापित कर सकें ।

अन्त में हम आश्वासन देते हैं कि हमारा विद्यालय परिवार पूरी लगन एवं निष्ठा के साथ विद्यार्थियों को शिक्षित एवं प्रेरित करने में प्रयासरत है ताकि वे अपने उज्जवल भविष्य की और बढ़ सकें ।

शुभकामनाओं के साथ
सस्नेह,